रायगढ़, 01अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सिलांग में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रायगढ़ के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए।

रायगढ़ स्टेडियम में नियमित अभ्यास करने वाले चार खिलाड़ियों - अभिषेक सोनी, वंसिका सिंह ठाकुर, गिरिश कुमार और अंश - ने अपनी खेल क्षमता का लोहा मनवाया। अभिषेक सोनी ने कांस्य पदक जीता, वहीं वंसिका, गिरिश और अंश ने भी अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया।

कोच अमरदीप ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण को सराहा। उन्होंने बताया कि इस सफलता में खेल प्रशिक्षक जय कुमार यादव और कोच ममता सिंह ठाकुर का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा। कोच अमरदीप ने आगे कहा कि यदि शासन और प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं, उपकरण और प्रोत्साहन उपलब्ध कराए, तो ये युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और प्रदेश का नाम ऊँचा कर सकते हैं।

रायगढ़ के खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि उन्हें भविष्य में और बेहतर अवसर मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित