भोपाल , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर "एक दौड़ , देश की एकता और अखंडता के लिए- रन फॉर यूनिटी" को झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ यादव ने यहां स्थित शौर्य स्मारक से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल भी उपस्थित रहे।
डॉ यादव ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करना ही लोकतंत्र की खूबसूरती है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय पटेल की स्मृति में केवड़िया धाम की स्थापना की है। स्वर्गीय पटेल के अद्भुत कार्यों की बदौलत ही हमारे देश में प्रशासनिक इकाइयों की कड़ी खड़ी हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित