सुकमा , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कोंटा थाना परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हान के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में पुलिस जवानों, डीआरजी कर्मियों तथा थाना स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

थाना प्रभारी सलीम खाखा की उपस्थिति में संपन्न इस शिविर में जवानों ने न केवल स्वास्थ्य जांच करवाई, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जवानों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए एकता की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित