नयी दिल्ली , अक्टूबर 31 -- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार को रेल भवन में आयोजित समारोह में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रेल भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार जी ने रेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित