पन्ना , दिसम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की नेचर गाइड रीसना पारधी को टाइगर वाइल्ड लाइफ राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर जिला कलेक्टर ऊषा परमार ने सम्मानित किया। कलेक्टर ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए इस उपलब्धि को प्रेरणादायी बताया।
कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा कि रीसना पारधी द्वारा बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं और इससे समाज में जागरूकता बढ़ रही है। पारधी समाज से आने वाली नेचर गाइड रीसना पारधी पर्यटकों को लगातार वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी रीसना पारधी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित