चंडीगढ़ , नवंबर 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि देश में राष्ट्रविरोधी और विघटनकारी ताकतों के नापाक मंसूबों को निर्णायक रूप से पराजित किया जाएगा। फरीदाबाद में एक डॉक्टर के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद होने और उसके बाद दिल्ली में हुए विस्फोट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए श्री चुघ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि मोदी सरकार ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों का निर्णायक रूप से सफाया करेगी। उन्होंने इसे एक जघन्य, अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य बताया जिससे प्रत्येक नागरिक को अत्यधिक पीड़ा हुई है।

श्री चुघ ने कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा, "हम उनके दुःख को अपने दुःख की तरह समझते हैं और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता और सहयोग का आश्वासन देते हैं।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट और अटल है, आतंकवाद, हिंसा और षड्यंत्र के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति। प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया है कि इस बर्बर कृत्य के लिए ज़िम्मेदार लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित