अयोध्या , जनवरी 5 -- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 19 मार्च को अयोध्या में राममंदिर आने की संभावना है, ऐसी योजना श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बना रहा है।

इस सिलसिले में एक तैयारी बैठक श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला रामघाट पर हुई जिसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का लेखा विभाग का कार्यालय है। बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ली जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित उसके अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक अति गोपनीय थी जिसमें शामिल पदाधिकारियों से क्रमवार महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित