अम्बिकापुर , नवंबर 06 -- जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर अम्बिकापुर में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बुधवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री बोरा ने सर्वप्रथम गांधी स्टेडियम में बन रहे हेलीपैड की तैयारियों का जायजा लिया, जहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन मार्ग, हेलीपैड की संरचनात्मक मजबूती और परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। इसके पश्चात वे पी.जी. कॉलेज मैदान पहुँचे, जहाँ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।

प्रमुख सचिव ने मैदान में निर्माणाधीन डोम पंडाल, बैठक व्यवस्था, वीआईपी गेट, यातायात नियंत्रण, प्रवेश-निकास द्वार, स्टॉल्स की सजावट, सुरक्षा इंतजाम, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, बिजली आपूर्ति और सांस्कृतिक मंच का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ मानकों के अनुरूप और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएँ।

श्री बोरा ने पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली संगोष्ठी की तैयारियों का भी निरीक्षण किया और कहा कि कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित