काराकास , जनवरी 03 -- वेनेज़ुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिग्स ने कहा है कि सरकार को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और प्रथम महिला सिलीया फ्लोरेस के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।

उपराष्ट्रपति रोड्रिग्स के बयान से पहले शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला के खिलाफ "बड़े पैमाने पर हमला" किया है और राष्ट्रपति मादुरो तथा उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट में सुश्री रोड्रिग्स के हवाले से कहा गया, "हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से राष्ट्रपति मादुरो और प्रथम महिला के जीवन को लेकर तत्काल जीवन के प्रमाण की मांग करते हैं।"उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी हमले में देशभर में सरकारी अधिकारियों, सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की जान गयी है। वेनेज़ुएला इस हमले की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील करता है। उन्होंने इसे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया और कहा कि इस घटनाक्रम ने पूरे देश को गंभीर संकट में डाल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित