नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चार दिसंबर से शुरू हो रही दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले राष्ट्रीय राजधानी में असाधारण, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। यह हाई-प्रोफाइल यात्रा दिल्ली में लाल किले के पास हुए पूरे देश को झकझोर देने वाले आतंकवादी हमले के ठीक 25 दिन बाद हो रही है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती मानी जाती है। इसे देखते हुए सात-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। रूसी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनके यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

रूसी राष्ट्रपति के ठहरने के स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था तीन प्रमुख स्तरों पर होगी। सबसे भीतरी सुरक्षा घेरे का प्रबंधन रूसी एजेंसियां करेंगी, जबकि बाहरी घेरों पर दिल्ली पुलिस के विशेष कमांडो और अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। शहर भर के संवेदनशील स्थानों पर दिल्ली पुलिस की टीमें, आतंकवाद निरोधी दस्ते और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित