नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिंसबर) के अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित होने वाले समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। यह जानकारी मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को सुबह दस बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम के सभागार में मानवाधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। मानवाधिकार दिवस 1948 में आज ही दिन स्वीकृत सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा (यूडीएचआर) की स्मृति में मनाया जाता है। यह विश्व के सर्वाधिक उद्धृत दस्तावेजों में दस्तावेजों में से एक है।

मानवाधिकार दिवस पर 'दैनिक आवश्यकताएं सुनिश्चित करना: सभी के लिए सार्वजनिक सेवाएं और गरिमा' विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन इस वर्ष के मानवाधिकार दिवस की थीम 'मानवाधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकताएं' के अनुरूप है।

सम्मेलन में मुख्य भाषण प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा देंगे। यह सम्मेलन दो विषयगत सत्रों के अंतर्गत सार्वभौमिक, न्यायसंगत और गरिमापूर्व सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने की अनिवार्यता पर विचार-विमर्श करेगा, जो सभी के मानवाधिकारों की गारंटी के लिए अनिवार्य है। प्रख्यात वक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित