कोच्चि , अक्टूबर 24 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार शाम अपने चार दिवसीय केरल दौरे को पूरा करने के बाद राजधानी रवाना हो गईं। वह दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना हुईं।
राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और देवास्वम तथा सहकारिता मंत्री वी. एन. वासवन ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति को विदाई दी। इस अवसर पर सांसद बेनी बेहानन, विधायक अनवर सादात,भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित