देहरादून , अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड राज्य गठन की 25 वीं वर्षगांठ पर देहरादून में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी मजिस्ट्रेटों के साथ अहम बैठक की है।

जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून के अनुसार उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है । प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट के अनुसार राज्य की स्थापना संग्राम की झलक, लोक संस्कृति की छटा और आधुनिक विकास उपलब्धियों को प्रदर्शित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

श्री बंसल ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा है कि कार्यक्रम के प्रत्येक जोन को सेक्टर में विभाजित करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित किया जाए। इन सभी सेक्टर के लिए प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए तत्काल ड्यूटी आदेश जारी किए जाये। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएसपी देहरादून के माध्यम से हर स्तर पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित