हरिद्वार , नवंबर 25 -- हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में ले. जनरल (सेवानिवृत्त) राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि सच्चा धर्म, सच्चा कर्म और सच्चा राष्ट्रधर्म वही है, जिसमें व्यक्ति राष्ट्र और समाज के लिए हंसते-हंसते सब कुछ न्यौछावर कर दे।
राज्यपाल सिंह उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सबद-कीर्तन में सहभाग कर गुरु परंपरा, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति उनके अविरल योगदान को नमन किया।
ले. जनरल सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत भारत माता की रक्षा, मानवता की सुरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा का सर्वोच्च संदेश देती है। उन्होंने कहा कि- सच्चा धर्म, सच्चा कर्म और सच्चा राष्ट्रधर्म वही है, जिसमें व्यक्ति राष्ट्र और समाज के लिए हंसते-हंसते सब कुछ न्यौछावर कर दे। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने मानव जीवन का सर्वोच्च धर्म 'मानवता' बताया। संकट की घड़ी में भी राष्ट्र कर्तव्य को न भूलने की प्रेरणा गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से मिलती है। उनका बलिदान केवल धर्म के लिए नहीं, बल्कि स्वतंत्रता, मानवाधिकार, गरिमा और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा के लिए था।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" घोषित करने को गुरु परंपरा और चारों साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान का राष्ट्रीय सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय गुरु गौरव को विश्व चेतना में स्थापित करता है।
आज के वैश्विक वैचारिक संघर्षों और समाज में बढ़ती विभाजनकारी शक्तियों पर चिंता व्यक्त करते हुए महामहिम ने कहा कि ऐसे समय में गुरु तेग बहादुर की शिक्षा हमें राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश देती है।
कार्यक्रम के दौरान गुरु तेग बहादुर के जीवन और उनके दर्शन पर आधारित पुस्तक 'सीसु दिआ परु सिररु न दिआ - धर्म रक्षक गुरु तेग बहादुर' का विमोचन भी राज्यपाल द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि भारत की आत्मा-सत्य, सेवा, समता और राष्ट्र धर्म-को कभी कमजोर नहीं होने दिया जाएगा तथा एक ऐसा भारत निर्माण होगा जो शक्तिशाली भी हो, संवेदनशील भी, आधुनिक भी हो और आध्यात्मिक भी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित