गोण्डा , जनवरी 04 -- उत्तर-प्रदेश में गोण्डा जिले नवाबगंज क्षेत्र में स्थित नंदनी निकेतन में आयोजित राष्ट्र कथा महोत्सव में रविवार को पहुंचे जम्मू -कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सम्पूर्ण देश में एक राष्ट्र, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कालखंड पिछले कुछ वर्षों में शुरू हुआ है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुये कहा कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्र कथा महोत्सव का आयोजन युवाओं को, विशेष रूप से इस अंचल के युवाओं को एक प्रेरणा देगा।
श्रीसिन्हा ने कहा कि राष्ट्रकथा श्रवण के पश्चात् युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भी चिंता करेंगे। श्री सिन्हा बोले कि मोटे तौर पर पूरी दुनिया के जीडीपी में जो योगदान भारत का था, उसके समक्ष यूरोपियन राज्य और अमेरिका का भी योगदान नहीं हुआ करता था। लंबे कालखंड की गुलामी के कारण यहाँ का धन, यश, वैभव लूटा गया।
उन्होंने कहा कि 11वीं शताब्दी में जो राष्ट्र दुनिया का सबसे संपन्न राष्ट्र था, वह आजादी के बाद जीडीपी में उसका योगदान बहुत कम हो गया। पिछले 10-11 वर्षों में देश की आर्थिक ताकत काफी विकसित हुई है। और जो इंग्लैंड हमसे 45 ट्रिलियन डॉलर लूट के ले गया, उसी इंग्लैंड को पीछे छोड़कर के दुनिया की हम चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था युवाओं के संकल्प से ही, क्योंकि वही राष्ट्र को वैभव पर ले जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित