गोण्डा , दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज में स्थित नंदनीनगर महाविद्यालय में गुरुवार से आयोजित होने वाली राष्ट्रकथा वाचन के लिये पहुंचे पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रकथा महोत्सव के जरिये अमेरिका,संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों के छात्रों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा में कई स्थानों पर एलईडी लगाकर कथा श्रवण की जायेगी। महाराज ने कहा कि कथा में ज्ञान विज्ञान सनातन और राष्ट्र के संबंधों पर गहन चर्चा होगी कि छात्र राष्ट्रनिर्माण कैसे कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्र कथा देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व की पहली ऐसी कथा होगी जो चिंतन और राष्ट्र भविष्य के लिये अनोखी होगी, जिसमें सनातन के मूल्यों संग भारत के नवनिर्माण की गाथा भी सुनायी जायेगी।
कथावाचक नंदनीनगर पहुंचने से पहले अयोध्या धाम पहुंचे जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में वीर बजरंगी के और राममंदिर श्री रामलला के दर्शन किये। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि राष्ट्र कथा महोत्सव में वृंदावन के बांकेबिहारी जी और अयोध्या के अवधबिहारी जी का समागम भी देखने का अवसर लाखों भक्तों को मिलेगा । उन्होंने बताया कि ये महोत्सव आगामी एक जनवरी से आठ जनवरी तक चलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित