कोरबा , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है। यहां आए दिन दुर्लभ प्रजातियों के जीव-जंतु और सांप देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला मानिकपुर क्षेत्र के जेपी कॉलोनी में सामने आया, जहां राशन सामग्री के बीच एक अजीबोगरीब काले-सफेद रंग का सांप दिखाई दिया।

पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि सुशील गर्ग ने तत्काल वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी। सूचना मिलते ही बीती रात लगभग 9:30 बजे टीम मौके पर पहुंची और पाया कि इस सांप को स्थानीय भाषा में 'चिंगराज' या 'बिल्ली सांप कहा जाता है।

टीम ने धैर्यपूर्वक सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर थैले में रखा और आसपास मौजूद लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। बताया गया कि यह सांप हल्का विषैला होता है, परंतु इंसानों के लिए घातक नहीं है। बाद में इसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया।

घर के मालिक दयाशंकर मिश्रा ने कहा,"ऐसा सांप मैंने पहली बार देखा है, इसका रंग और बनावट बेहद अलग था, इसलिए मैंने तुरंत स्नेक कैचर को सूचना दी।"वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी स्थान पर सांप दिखाई देने पर घबराएं नहीं, संयम बनाए रखें और तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दें। साथ ही, सर्पदंश की स्थिति में तुरंत जिला अस्पताल जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित