चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह आजकार्यभार ग्रहण करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस सचिव सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे, सांसद, विधायक और जिला अध्यक्षों सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने पर जोर दे रही है। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर नियुक्तियां की जायेंगी और इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित