देहरादून , नवंबर 29 -- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शनिवार को शासकीय आवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विभिन्न मोटर मार्गों के निर्माण, डामरीकरण, सुधारीकरण कार्यों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और 90 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की।

बैठक में डॉ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर फरासू और चमधार में भूस्खलन क्षेत्र के मरम्मत कार्यों के लिये 90 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें फरासू के लिये 53 करोड़ रुपये जबकि चमधार क्षेत्र के लिये 37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनी सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने को भी कहा है, साथ ही क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्यों में तेजी लाने को भी कहा गया है।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटरमार्गों के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्यों की नियमित निगरानी करके तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर फरासू और चमधार में अब भूस्खलन से बार-बार यातायात बाधित नहीं होगा। इन दोनों स्थानों पर भूस्खलन जोन का उचित मरम्मत कार्या किया जायेगा, इसके लिये धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। शीघ्र ही दोनों जगहों पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिससे आम जनमानस एवं तीर्थयात्री सुगम तथा सुरक्षित आवागमन कर पाएंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत झाला-ग्वाड मोटरमार्ग एवं हिंवालीधार-सिरतोली मोटरमार्ग को स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को माण्डाखाल-सरणा-चोपड्यूं मोटरमार्ग की स्वीकृति तथा श्रीनगर में पंचपीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड़ की जल्द विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित