सहारनपुर , दिसंबर 11 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) सांसद चंदन चौहान ने रेल मंत्री अश्चिनी वैष्णव से सहारनपुर मंडल और आसपास के क्षेत्रों में रेल यात्रियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण और उनको नई रेलवे सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

श्री चौहान ने यूनीवार्ता को बताया कि रेलमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो रेल संबंधी मुद्दे उनके संज्ञान में लाए गए हैं रेल मंत्रालय उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का काम करेगा। चंदन चौहान ने कहा कि कई प्रमुख यात्री ट्रेनों के ठहराव कोरोना संकट के दौरान बंद कर दिए गए थे और उससे लाखों ग्रामीण और कस्बाई रेल यात्रियों को भारी असुविधाओं का समाना करना पड़ रहा है।

दिल्ली-अंबाला ट्रेन का हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के कई छोटे स्टेशनों जैसे रोहाना कला में रेल गाड़ियों के ठहराव की पुनः बहाली की जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली-अंबाला साबरमती-ऋषिकेश और दिल्ली-हरिद्वार जाने वाली रेलगाड़ियों के ठहराव यानि स्टापेज किए जाने की मांग उन समेत कई जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही है। वह आज लोकहित के मुद्दे के दौरान फिर से इस मांग को उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित