लखनऊ/मथुरा , नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अधिवेशन-2025 में केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह को आगामी तीन वर्षों के लिए निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
मथुरा के कोसीकलां में रविवार को सम्पन्न हुए अधिवेशन में कार्यकर्ताओं ने तालियों और नारों के साथ श्री जयंत का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान श्री जयंत ने अपने संबोधन में पार्टी की दिशा, संगठन विस्तार और किसानों-युवाओं के मुद्दों पर स्पष्ट मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा ''मथुरा की जनता ने पहली बार मुझे सांसद बनाकर भेजा था, उस स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता।'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को सशक्त बनाने की अपील की और कहा कि रालोद की ताकत गांव, किसान और गरीबों की चर्चा है, यही चौधरी चरण सिंह की विरासत है।
उन्होंने राजग के साथ मजबूत साझेदारी को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,''आज विपक्ष के पास परिवार है, लेकिन नेता और नीति नहीं।''उन्होंने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि रालोद महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करेगा और जल्द ही उन्हें आरक्षण का लाभ मिलेगा। संगठन विस्तार की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से जिले-जिले और गांव-गांव तक पार्टी को मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने छाता की बंद पड़ी चीनी मिल को हर हाल में शुरु कराने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये करने का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी और इस अवसर पर सवा करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे।
अधिवेशन के दौरान आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए। आर्थिक प्रस्ताव में ग्रामीण रोजगार, फसल विविधीकरण और पर्यावरण-अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के संकल्प शामिल रहे। सामाजिक प्रस्ताव में युवाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने, महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने और वंचित वर्गों के विकास की नीतियों पर बल दिया गया। राजनीतिक प्रस्ताव में वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत सरकार की विदेश नीति, मतदाता सूची सुधार और अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों के विस्तार की सराहना की गई।
अधिवेशन को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, डॉ. यशवीर सिंह, विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री तेजपाल सिंह, विधायक प्रसन्न चौधरी और विधान परिषद सदस्य योगेश नौहार ने भी संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित