पटना , नवंबर 28 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी समाज के दलित, पिछड़ा, गरीब और असहाय लोगों की मदद के काम करती रहेगी।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का 25वां स्थापना दिवस आज यहां पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान तथा संचालन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम कुमार दाहा ने किया।

श्री पारस ने स्थापना दिवस के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि उनके बड़े भाई रामविलास पासवान ने पार्टी बनाई एवं दलित सेना के सिद्धांत और विचारधारा को आगे ले जाने की जिम्मेवारीउन्हें सौंपी थी। उन्होंने कहा कि अपने पचास वर्षो के सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में उन्होंने अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की सेवा करते हुए इस पार्टी एवं संगठन को सीचा है।

श्री पारस ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन सबसे बड़ी खुशी जनता के बीच जाकर लोगों का सुख-दुःख बांटने से होती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाज में दलित, पिछड़ा, गरीब और असहाय लोगों को मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित