पटना , अक्टूबर 09 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश महासचिव सुरेश कुमार उर्फ शक्ति पासवान ने गुरूवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की।

रालोजपा के औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष हरिओम पासवान और कुम्हरार के प्रदीप पासवान ने भी भाजपा की सदस्यता की सदस्यता ग्रहण की।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी ।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को और मजबूत करने के लिए काम करें।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि इस चुनाव में राजग की ऐतिहासिक जीत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित