चंडीगढ़ , जनवरी 02 -- हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि राय (सोनीपत) में स्थापित किया जा रहा खेल विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक शिक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे भविष्य के ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक उच्च स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस विश्वविद्यालय का निर्माण 491 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

श्री गौतम ने शुक्रवार को बताया कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल मैदान, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था और संतुलित पोषण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय वातावरण मिल सके।

वह पंचकुला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेल विभाग, राय खेल विश्वविद्यालय और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान आधुनिक खेल अवसंरचना से जुड़े रेखाचित्रों और डिजाइनों को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने राज्यभर के खेल स्टेडियमों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 114 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जिसके तहत कई स्थानों पर कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा जिला खेल परिषदों के माध्यम से खेल मैदानों की गुणवत्ता में और सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधन भी खर्च किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित