भोपाल रायसेन , नवंबर 25 -- मध्यप्रदेश के रायसेन के गौहरगंज में छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय को हटाकर मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आज रात इस मामले में पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने के निर्देश भी दिए हैं।

इसी बीच आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन पर सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीएचक्यू में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत उच्च अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रायसेन प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। किसी भी अपराधी को छोड़े नहीं और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

रायसेन प्रकरण में चक्काजाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भोपाल में हुई आपराधिक घटनाओं पर भी जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि संवेदनशील घटनाओं में त्वरित कार्रवाई हो। अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अपनी गश्त बढ़ाए और वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें। लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए।

रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप का आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी के एनकाउंटर की मांग को लेकर लोग तीन दिन से लोग गौहरगंज थाने के सामने धरना दे रहे हैं। इसके साथ ही कल भोपाल-जबलपुर-नागपुर राजमार्ग पर भी लगभग 10 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित