रायसेन , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में कल हुए बवाल के बाद आज इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है।
कल इस मामले में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने के बीच भीड़ द्वारा पथराव कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ कर स्थितियों को नियंत्रण में लेने का दावा किया था।
इसी बीच ये भी सामने आया है कि दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी क्षेत्र में ही घूमता रहा। आरोपी सलमान का घटना के बाद पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वो घटना के दो घंटे बाद तक उसी क्षेत्र में घूमता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर उसी समय उसे पकड़ लिया गया होता, तो वह अभी पुलिस गिरफ्त में होता। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह घटना के बाद गाँव की एक दुकान से बेखौफ होकर सिगरेट लेता नजर आ रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि जब गांव वालों ने उसे देखा तो वे चिल्लाये और आरोपी जंगल की तरफ भाग निकला। दूसरी तरफ एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें वह बैंगनी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।
पीड़ित मासूम का फिलहाल भोपाल के एम्स में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय को हटा चुके हैं। फिलहाल 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सहित 20 से ज्यादा पुलिस टीम सर्चिंग में जुटी हुई हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
इसी बीच हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ तो समाज बच्ची को स्वयं न्याय दिलाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित