रायसेन , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के आबकारी विभाग ने भोपाल व विदिशा आबकारी टीम और सुल्तानगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम चंदोला में अवैध रूप से संचालित एक बड़ी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। गुरुवार तड़के करीब 4 बजे की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और निर्माण सामग्री बरामद की गई।
आबकारी अधिकारी दीपक अवस्थी ने बताया कि पकड़ी गई फैक्ट्री का अनुमानित मूल्य करीब 2 करोड़ रुपये है। अब तक की यह रायसेन आबकारी विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापे के दौरान टीम ने 700 पेटी नकली शराब, करीब 500 लीटर स्प्रिट, तथा नकली शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य रसायन और सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित