रायसेन , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के रायसेन के पठारी में 34 वर्षीय नेपाल धाकड़ की गोली मारकर हत्या के विरोध में परिजनों और समर्थकों ने कोतवाली थाना के सामने चक्का जाम कर विरोध जताया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आरोपी को फांसी देने की मांग की।

एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि पुलिस ने समझाइश देने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत किया और चक्का जाम समाप्त करवा दिया।

पुलिस के अनुसार घटना ग्राम पठारी के एक घर में हुई। नेपाल धाकड़ वहां मौजूद था, तभी आरोपी नीलेश ठाकुर वहां पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने देसी कट्टे से नेपाल धाकड़ को गोली मार दी, जो पीठ में लगी। गंभीर रूप से घायल नेपाल धाकड़ को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया गया। भोपाल में इलाज के दौरान बुधवार रात नेपाल धाकड़ की मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित