रायसेन , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार सुबह हुए पुल गिरने वाले हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। एसडीओपी केएस मुकाती ने फोन पर यूनिवार्ता को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान ग्राम धोखेड़ा निवासी देवेंद्र धाकड़ के रूप में हुई है। भोपाल में उपचार के दौरान देवेंद्र ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है।

उधर, मंत्री नरेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ओवरलोडिंग वाहनों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में भारी वाहनों की निगरानी और सख्त की जाएगी।

कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल पुल पर बैरिकेड लगाकर यातायात बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आवागमन सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित