श्रीगंगानगर , नवम्बर 26 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में क्रय विक्रय सहकारी समिति (केवीएसएस) की गौण मंडी प्रांगण में मूंगकी समर्थन मूल्य पर खरीद का शुभारंभ बुधवार को केवीएसएस के अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने फसल बेचने आये किसानों का माल्यार्पण करके किया।

केवीएसएस के लेखापाल बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि आज प्रथम दिन तीन किसानों से कुल 127 थैले मूंग की खरीद की गयी। श्री ठोलिया ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि किसानों को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में कोई परेशानी न आये। पंजीयन से वंचित रहे किसानों के लिए दुबारा पोर्टल खोला जाये। इसके लिए वह राजफेड के अधिकारियों और सरकार के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि पोर्टल दोबारा खुलवा करके पंजीयन करवाया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित