रायबरेली , दिसंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में घने कोहरे के कारण तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीती देर रात करीब 11 बजे तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आकर रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर मिल एरिया इलाके के अंतर्गत एक होटल के सामने सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित