रायबरेली , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरांवा इलाके में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें चालक समेत करीब तीन लोग घायल हुए हैं। चालक व एक अन्य सवारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोडवेज की बस बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में तकरीबन सात लोग सवार थे, उनमें से लगभग तीन सवारियों को भी गंभीर चोटे आयी है।
बताया गया कि दोपहर में बछरांवा से लालगंज की ओर जा रही रोडवेज की बस अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क के किनारे की खाई में गिर गयी और शार्ट सर्किट से बस में धुआं भी निकलने लगा जिससे सवारियों में अफरातफरी मच गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित