रायबरेली , जनवरी 20 -- लोकसभा सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में सहभागिता की और विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन किया।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को श्री गांधी ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने भुएमऊ में सांसद निधि के तहत कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। दोपहर में वह आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे, जहां यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इसके बाद श्री गांधी आनंद नगर में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के आवास पर पहुंचे और उनसे भेंट की। दोपहर बाद उन्होंने रोहनिया इलाके के उमरन गांव में मनरेगा चौपाल में भाग ले रहे हैं व ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं। राहुल् गांधी की सुरक्षा व्यवस्था भी इस बार पुख्ता थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित