रायबरेली , दिसंबर 02 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहरी इलाके में टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के चार सदस्यों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर के केंद्र स्थल हाथी पार्क के इर्दगिर्द दो पीड़ितों के साथ अलग अलग समय टप्पेबाजी की घटना घटी, जिसमे उनके बैग में रखे रुपये निकल गए। पुलिस टीम ने शहर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व में आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया। इस बीच अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के चार सदस्य जिसमे दो पुरूष और दो महिलाएं थी जो कि पति पत्नी थे पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उन्हें गोराबाजार के बामनबीघा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित