रायबरेली, दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली ख्नैके मिल एरिया इलाके में छिनैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार किया गया है, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैरों में गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मिलएरिया थाना क्षेत्र में दवाइयों के सप्लाई एजेंट से फर्जी प्रोडक्ट रेंज बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और छिनैती की योजना बनाने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शारदा नहर बहद गांव लोलियन के पास से घेर कर धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, लूटी गई नगदी और घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद की गई है। इस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों ने बताया कि यह लोग एक संगठित गिरोह चलाते हैं जिसमे छिनैती और टप्पेबाजी जैसे यह अपराध करते हैं। रायबरेली के ही रतापुर में इस गिरोह ने दो पहले 5 लाख रुपए छीने थे जिसका बंटवारा होना था मगर मुखबिर की पुख्ता सूचना पर तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित वादी एजेंट ने बताया कि सोशल मीडिया पर 'मुन्नू झा' नाम से जुड़े एक व्यक्ति ने प्रोडक्ट रेंज बढ़ाने का झांसा दिया और मुलाकात के बहाने मिलएरिया बुलाया। जाँच में पता चला कि इसी दौरान आरोपी ने एजेंट से 5 दिन पूर्व 10-10 हजार रुपये लेकर प्रोडक्ट भेजने का भरोसा दिया था, परंतु न माल आया और न ही पैसा वापस मिला। संदेह बढ़ने पर पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद टीम सक्रिय हो गई।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने बीती रात संदिग्ध बाइक व कार की सूचना पर घेराबंदी की। खुद को फँसा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में आरोपी नदीम पुत्र जफरुल हसन को गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि अरविंद दुबे और नदीम पुत्र जावेद को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। यह सभी प्रतापगढ़ जिले के रहनेवाले बताए गए हैं। पुलिस कर्मियों को कोई चोट नहीं आई।
पकड़े गए सभी आरोपी छिनैती और ठगी की योजना बनाते हुए लगातार लोकेशन बदल रहे थे। इनके कब्जे से 26,000 रुपये नकद, तीन तमंचे 315 बोर, जिंदा व खोखे कारतूस और प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद की गई। तीनों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमों का लंबा इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमे दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है और गिरोह के अन्य फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित