रायबरेली , दिसंबर 17 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके में पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और अन्य नारकोटिक्स औषधियों के अवैध व्यापार से जुड़े फार्मा संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौवहार ने बुधवार को बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के मामले में रायबरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मिल एरिया पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार दिवाकर सिंह इस पूरे नेटवर्क का अहम कड़ी माना जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में यह सामने आया है कि अजय फार्मा के माध्यम से बड़ी तादाद में कफ सिरप की शीशियों की खरीद की गई थी, जिनका उपयोग अवैध नशे के कारोबार में किया जाने की भी सम्भवना व्यक्त की गई है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बीते दिनों थाना मिलएरिया में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित