रायपुर , अक्टूबर 20 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिवाली के त्योहार पर जेल में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने की अनुमति न मिल पाने को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी ने एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है।

श्री बघेल ने एक्स पोस्ट करके यह दावा किया कि दो दशक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल में उनके पिता को जेल भेजे जाने के बावजूद दिवाली के दिन उनसे मिलने की विशेष अनुमति प्रदान की गई थी। इसके विपरीत, उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों पर कहा कि अब उनका बेटा जेल में है और उन्हें दिवाली के इस पावन दिन पर भी उससे मिलने की अनुमति नहीं मिली है।"इस टिप्पणी ने विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच एक नए वाद-विवाद का माहौल बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित