रायपुर , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बहुप्रतीक्षित नौवें रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) ऑटो एक्सपो-2026 का आयोजन 20 जनवरी से पांच फरवरी तक किया जाएगा। इस अवसर पर वाहन खरीदने वालों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने एक्सपो अवधि के दौरान रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान करने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया है।

राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने गुरुवार को एक्सपो की तिथियों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के सहयोग से यह संभव हो सका है। यह निर्णय न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग को गति देगा, बल्कि आम लोगों के लिए वाहन खरीदना भी पहले से अधिक किफायती बनेगा।

राडा के वरिष्ठ पदाधिकारियों कैलाश खेमानी, विवेक अग्रवाल और मुकेश सिंघानिया ने कहा कि ऑटो एक्सपो से राज्य में व्यापारिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं संगठन के पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों अमर पारवानी, मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह और विवेक गर्ग ने उम्मीद जताई कि इस बार भी एक्सपो नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले ऑटो एक्सपो में 29 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण साबित होगी।

राडा परिवार ने रायपुर सहित पूरे प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे इस भव्य ऑटोमोबाइल आयोजन में सहभागिता कर सरकार द्वारा दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित