रायगढ़ , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल स्थित एनआरवीएस स्टील संयंत्र के फर्नेस सेक्शन में अचानक विस्फोट होने से एक मजदूर गंभीर रुप से झुलस गया और तीन अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जोरदार धमाका होने से चारों ओर घना धुआं फैल गया। घटना से पूरे क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
इस हादसे में संंयंत्र का एक मजदूर राम नारायण यादव, निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से झुलस गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज जारी है।
सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित