रायपुर, 11 जनवरी 2026 ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने वीजा नियमों के उल्लंघन के संदेह में दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली बताई जा रही हैं और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद कई वर्षों से रायपुर में निवास कर रही थीं।

विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम भी पूछताछ में शामिल है। महिलाओं के पासपोर्ट, वीजा सहित अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों महिलाएं किस उद्देश्य से भारत आई थीं और वर्तमान में उनका वीजा वैध है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है। दस्तावेजों की सत्यता जांचने के लिए विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) और संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इमिग्रेशन विभाग को भी पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में लंबे समय से विदेशी नागरिकों के निवास को लेकर पुलिस को संदेह था। सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, जिसमें महिलाओं ने स्वयं को उज्बेकिस्तान का नागरिक बताया। फिलहाल दोनों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि यदि वीजा शर्तों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित