रायपुर , जनवरी 04 -- देशभक्ति के अमर गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 15 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर लगभग पांच लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ सामूहिक वंदे मातरम् का गान करेंगे।
इस राष्ट्रव्यापी महत्व के आयोजन में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। वहीं, मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सुभाष स्टेडियम में किया जाएगा, जहां लगभग 20 हजार युवा सामूहिक गायन में भाग लेंगे। आयोजन के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी तथा विशेष आकर्षण के रूप में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी।
कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों को लेकर शनिवार शाम को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समन्वय बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम, विश्वविद्यालय, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित अनेक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर देश का पहला ऐसा लोकसभा क्षेत्र होगा, जहां एक ही समय पर इतनी बड़ी संख्या में युवा वंदे मातरम् का सामूहिक गान करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े देशभक्ति गीतों का वाचन भी स्कूल-कॉलेजों में किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित