रायपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ़ में औद्योगिक इकाइयों में सांख्यिकीय प्रक्रियाओं की समझ को बढ़ाने तथा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (एएसआई) और पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण के तहत गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध डेटा संग्रहण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एकदिवसीय गोलमेज़ सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य उद्योगों को सर्वेक्षण प्रक्रियाओं से सीधे जोड़ना तथा डेटा रिपोर्टिंग को अधिक दक्ष और सटीक बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के उपमहानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी ने की। समारोह का शुभारंभ उद्योग प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उप निदेशक अग्रवाल सचिता राकेश ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और सम्मेलन के उद्देश्यों से अवगत कराया। ऋषभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक (बिलासपुर) और प्रखर गुप्ता, सहायक निदेशक (अंबिकापुर) भी उपस्थित रहे।
श्री हाजी ने वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों से संग्रहीत पूंजी, टर्नओवर, मूल्य संवर्धन, ईंधन-कच्चा माल खपत, इनपुट-आउटपुट संरचना, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा संबंधी आँकड़े राष्ट्रीय आय तथा सकल घरेलू उत्पाद के आकलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उद्योग जगत द्वारा समयसीमा में डेटा उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए "विकसित भारत 2047" के लक्ष्य हेतु सटीक सांख्यिकीय योगदान को अनिवार्य बताया। साथ ही उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से एएसआई 2024-25 की विवरणी वेब पोर्टल पर स्वयं भरने का अनुरोध किया तथा आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन के लिए कार्यालय से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकीय नीति के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी भी साझा की।
छत्तीसगढ के चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्रकांत जैन ने सांख्यिकीय प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे नवाचारों के उपयोग, राज्य में सांख्यिकी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने का सुझाव दिया।
नंदन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. सपन कुमार साहा ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डेटा संग्रहण हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के प्रयासों की सराहना की और उद्योग परिसर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कमलेश घोष, निदेशक, महेंद्र स्पंज एंड पावर लिमिटेड ने विश्वसनीय डेटा को सुदृढ़ आर्थिक नीतियों का आधार बताते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के योगदान की प्रशंसा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित