रायपुर , अक्टूबर 21 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर में माना कैम्प में इस वर्ष दीपावली की रौशनी के बीच कुछ अलग की नजारा देखने को मिला यहाँ बंग हिन्दू समाज ने 'एक दिया पूर्वजों के नाम' के भावपूर्ण संदेश के साथ हिन्दू मुक्तिधाम परिसर को लगभग 21,000 स्वदेशी मिट्टी के दीयों से प्रकाशित किया। पूरे परिसर में सजी दीपमालाओं ने श्रद्धा और एकता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।
यह आयोजन पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक बना। समाज के सदस्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर दिवंगत आत्माओं को नमन किया। माना कैम्प में इस तरह का यह पहला आयोजन रहा जिसने स्थानीय समुदाय में गहरी छाप छोड़ी।
दीपावली के अवसर पर बंग समुदाय में प्रचलित परंपरा के अनुसार माँ काली की आराधना भी की गई। इस अवसर पर भारत सेवा आश्रम के महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना संपन्न कराई और स्वयं दीप प्रज्वलित कर पूर्वजों को समर्पित किया। महिलाएँ, पुरुष और बच्चे सभी श्रद्धा और उत्साह से पूजन में सम्मिलित हुए।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के पुत्र मैकमिलन साहू ने भी समाज की पहल की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित