रायपुर , नवंबर 18 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी के अमलीडीह पुलिस कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार सुबह तब सनसनी फैल गई, जब एक पुलिस कांस्टेबल का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
मृतक की पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुयी है। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, कॉलोनी के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में कांस्टेबल गबेल का शव गमछे के सहारे पेड़ से लटका हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कांस्टेबल ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है।
सूत्रों के अनुसार, कांस्टेबल गबेल लंबे समय से शराब की लत से परेशान था और लगभग 17 महीनों से पुलिस लाइन से गायब (गैरहाजिर) चल रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित