रायपुर , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में गुरुवार से पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। इस व्यापक स्वास्थ्य शिविर में 45 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पतालों की भागीदारी के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक आम लोगों को निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक राजेश मूणत ने बताया कि यह आयोजन रायपुर को उन्नत और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविर के संचालन में छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभागों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, वहीं राजधानी की अनेक सामाजिक संस्थाएं भी सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं। शिविर में भाजपा के स्वयंसेवक मरीजों की सुविधा और देखभाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित विभिन्न महानगरों से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक कैंप में अपनी सेवाएं देंगे, जिससे मरीजों को बड़े शहरों में उपचार के लिए यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। शिविर के दौरान विनय मित्र मंडल के सहयोग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल और वैशाखी जैसी सहायक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री मूणत ने बताया कि 45 से अधिक सहयोगी अस्पतालों का एक मंच पर आना अपने आप में एक उल्लेखनीय उदाहरण है। कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार, आयुर्वेद सहित विभिन्न चिकित्सा विधाओं से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमें मौजूद हैं, जो निःशुल्क जांच के साथ आवश्यक दवाओं का भी वितरण कर रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह लगातार छठवां मेगा हेल्थ कैंप है और छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा में स्वास्थ्य क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है और बीते वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का हेल्थ कैंप बताते हुए कहा कि विधायक राजेश मूणत ने पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सकों और समाजसेवी संगठनों की सहभागिता वाला आयोजन दुर्लभ है, जो इलाज से लेकर निदान तक की समग्र व्यवस्था सुनिश्चित करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित