रायपुर , दिसंबर 03 -- दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भारत के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इस चोट की वजह से उनका यह सीजन प्रभावित हो सकता है।
बर्गर ने अपना सातवां ओवर शुरू किया लेकिन रन-अप के दौरान वह दो बार लड़खड़ाए और उनके दाएं पैर में तकलीफ दिखी। मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने अपना दायां घुटना पकड़ा हुआ था। उनके ओवर की बची हुई पांच गेंदें एडन मारक्रम ने डाली।
ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि बर्गर की चोट का आंकलन किया जा रहा है और ऐसे अनुमान हैं कि उनके दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट आई है। इस चोट के कारण दक्षिण अफ़्रीका के इस मैच और साथ ही शनिवार को होने वाले तीसरे वनडे पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि बर्गर टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और एनरिख नॉर्खिये की वापसी होने वाली है। वैसे अगर अब दक्षिण अफ़्रीका को जरूरत पड़ी तो नॉर्खिये को पहले भी बुलाया जा सकता है। दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले ही बिना कगिसो रबाडा के है, जो पसलियों की चोट के कारण बाहर हैं और जेराल्ड कोएत्ज़ी को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित