रायपुर , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क का शुक्रवार को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 50 लाख 35 हजार रुपए नकद सहित करीब 80 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। यह कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सिंधु भवन के पास पार्किंग एरिया में एक कार के भीतर बैठकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे। ये लोग सट्टा खेलने वालों को विभिन्न सट्टे वेबसाइट्स के लिए आईडी उपलब्ध कराने का काम करते थे।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां चारों आरोपी कार में सवार मिले। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों को सीज करते हुए उनमें जमा करोड़ों रुपए की राशि को होल्ड कर दिया है। साथ ही, जिन ग्राहकों को ये आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे, उनके विरुद्ध भी आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रितेश गोविंदानी (32) रायपुर के खम्हारडीह, मोहम्मद अख्तर (32) रायपुर मौदहापारा, विक्रम राजकोरी (32), रायपुर डीडी नगर और सागर पिंजानी (30) निवासी रायपुर पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं।

पुलिस ने इनके पास से 50,35,000 नकद राशि, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक, कैलकुलेटर सहित अन्य दस्तावेज हैं। कुल जब्ती मूल्य लगभग 80 लाख रुपये है।

आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2), भारतीय न्याय संहिता एवं 66(सी) आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

यह संयुक्त कार्रवाई रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा गंज थाना पुलिस द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित