रायपुर , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ''ऑपरेशन निश्चय'' के तहत एक बड़ी सफलता मिली है।

साइबर अपराध शाखा तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नव वर्ष पार्टियों में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने वाले आरोपी को रविववार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज साइबर अपराध यूनिट को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्र अंतर्गत कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास एक युवक प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ खड़ा है और उसे खपाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष रोचलानी (26) निवासी कमल विहार, टिकरापारा रायपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 18 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी बाजार कीमत लगभग तीन लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ को पंजाब से लाना स्वीकार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी नव वर्ष के दौरान बाहरी क्षेत्रों के फार्म हाउस एवं क्लबों में आयोजित होने वाली पार्टियों में हेरोइन की सप्लाई करने की तैयारी में था। आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि आरोपी पूर्व में लूट के एक मामले में जेल जा चुका है।

उक्त कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित