रायपुर , नवंबर 29 -- त्तीसगढ के रायपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक(डजीपी/आईजीपी) कॉन्फ़्रेंस के दूसरे दिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने के पहले दिन यानी आज यहां अटल नगर में देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विस्तृत मंथन हुआ।
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल हुए और कानून-व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम तथा उभरती चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कॉन्फ़्रेंस को महत्वपूर्ण करार दिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट भी किया और पोस्ट करते हुए लिखा कि कॉन्फ़्रेंस के पहले दिन भारत की सुरक्षा व्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने इसे सुरक्षा क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और नवाचारों को साझा करने का एक उत्तम मंच बताया।
रायपुर के अटल नगर में हो रही यह कॉन्फ़्रेंस सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित