रायपुर , दिसंबर 27 -- छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित मैग्नेटो मॉल में 24 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक माहौल गर्मा गया। मामले में सात कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत सिविल लाइन थाना पहुंचने की बजाय कार्यकर्ताओं ने रणनीति बदलते हुए सीधे तेलीबांधा थाना का रुख किया और थाने के सामने मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। सड़क पर बैठे कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार किए गए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई की मांग करते रहे। हालात को देखते हुए पुलिस ने तेलीबांधा थाना परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
दरअसल, बजरंग दल की ओर से पहले सूचना दी गई थी कि कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देंगे। इसके मद्देनजर वहां व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हालांकि, चक्काजाम की कोई पूर्व सूचना पुलिस को नहीं थी। इसी बीच कार्यकर्ताओं ने तय योजना में बदलाव करते हुए तेलीबांधा थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को तत्काल मोर्चा संभालना पड़ा।
बजरंग दल नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि गिरफ्तार किए गए सातों कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। नेताओं ने यह भी कहा कि पुलिस यदि गिरफ्तारी नहीं लेती है, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में भारी हंगामा और तोड़फोड़ की गई थी। आरोप है कि 30 से 40 लोग लाठी-डंडों के साथ मॉल में घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों से धर्म और जाति से जुड़े सवाल पूछे। घटना के बाद मॉल में मौजूद स्टाफ और ग्राहक दहशत में आ गए थे।
मॉल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि बंद के बावजूद बड़ी संख्या में लोग जबरन अंदर दाखिल हुए और दुकानों एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मॉल को भारी क्षति हो चुकी थी।
प्रबंधन के अनुसार, तोड़फोड़ से करीब 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराध शाखा ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इसी कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल का यह प्रदर्शन लगातार जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित